एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा भीषण ठंड में कंबल वितरण व पशुओं के लिए बोरे के कोट पहनाकर ठंड से निजात दिलाई जा रही है।
उसी क्रम में क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में रात्रि भ्रमण कर भीषण ठंड से परेशान असहायों को कंबल वितरण कर ठंड से बचाने की कोशिश की गई।
रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि क्लब गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी गरीब असहायो को इस बीच ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण कर रहा है। उसी क्रम में आज रेलवे स्टेशन, भंगवा चुंगी, बस स्टैंड, चिलबिला आदि जगहों पर रात्रि भ्रमण कर ठंड से ठिठुर रहे गरीबों असहायो को कंबल देकर सभी को राहत पहुंचाई गई।
यह अभियान पूरे जाडे़ भर चलता रहेगा। इसी तरह घुमंतू पशुओं व गौशालाओं में रह रहे पशु को भी क्लब के पदाधिकारी बोरे के कोट पहना कर भीषण ठंड से बचाने की कोशिश कर रहे है। रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी जनमानस से अपील किया है कि आप सभी इस अभियान से जुड़कर पुण्य के भागीदार बन सकते हैं। गर्म कपड़े व कंबल आदि कोई भी दानदाता देना चाहे तो अशोक अग्रवाल चौक के यहां दे सकते हैं। क्लब सभी का आभारी रहेगा। अभियान में सहयोग कर रहे अशोक अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, शिवेश शुक्ला, डॉ0 दयाराम मौर्य, राजीव कुमार आर्य, परमानंद मिश्रा, विवेक कुमार, आदर्श कुमार, देवेंद्र, पूनम गुप्ता, अर्चना खंडेलवाल, रेखा उमरवैश्य, ज्योति खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, मेघा आदि पदाधिकारीगण अभियान में सहयोग कर रहे हैं।
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: