नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा पूरी दुनिया में चर्चा में आए राहुल गांधी ने एक खास इंटरव्यू में अपनी व्यक्तिगत जिंदगी पर खुलकर बात की। शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी वाइफ मैं मेरी दादी और मेरे मां जैसे गुण होने चाहिए। राहुल ने कहा कि मुश्किल समय में दादी ने जो हौसला दिखाया और मेरी मां ने जो धैर्य दिखाया उससे मैं बहुत प्रभावित हूं। राहुल गांधी ने अपनी पसंद की कारों की भी चर्चा की लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे साइकलिंग ज्यादा पसंद है। वॉकिंग और तैराकी को भी उन्होंने अपनी पसंदीदा एक्टिविटी बताया।
राहुल गांधी ने इलेक्ट्रिक वाहन के कंसेप्ट को अच्छा बताया लेकिन उन्होंने कहा कि जो बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए उसको लेकर सरकार गंभीर नहीं है इसलिए इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें पप्पू बनाए जाने पर भी उन्होंने खुलकर जवाब दिया। राहुल गांधी ने कहा कि यह एक प्रोपेगेंडा कैंपेन है जिस पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन उन्हें इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता। राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग मुझसे नफरत करते हैं हमें उनसे भी शिकायत नहीं है हम उन्हें भी प्यार करते हैं।
राहुल गांधी ने इस इंटरव्यू को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जो देखते ही देखते ट्रेंड कर गया है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: