नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इशारा कर दिया कि 2047 तक के लिए गरीब कल्याण योजना जारी रहेगी इसका मतलब 2047 तक 80 पचासी करोड़ लोग जो सरकारी राशन के मोहताज हैं वह गरीब बने रहेंगे। किसान अपने खेत के लिए उर्वरक और बीज जुताई तथा सिंचाई के लिए किसान सम्मान निधि के भरोसे रहेंगे।
गरीबी में भाजपा को फायदा तो क्यों दूर करेगी लोगों की गरीबी
देश में गरीबी लोगों के लिए फायदेमंद हो या ना हो लेकिन भाजपा के लिए यह काफी फायदेमंद है उसे लगता है कि जब तक लोग मुफ्त राशन लेंगे उसके एहसान से दबे रहेंगे और वोट देते रहेंगे और जिस दिन लोग स्वयं रोजगार प्राप्त कर लेंगे घर गृहस्ती अपने दम पर चलाएंगे भाजपा का एहसान नहीं मानेंगे तो भाजपा को वोट भी नहीं देंगे इसलिए सरकार इस समय दोहरे मोर्चे पर काम कर रही है। एक और जहां रोजगार के अवसर समाप्त कर रही हैं सरकारी नौकरियों की संभावनाएं समाप्त कर रही है और बड़ी संख्या में ठेके पर काम करने वाले लोगों की फौज खड़ी कर रही है जहां मुश्किल से 5 से 10000 रुपए तक की आय हो पाती है और इतनी आय में बच्चों की पढ़ाई लिखाई दवाई शादी ब्याह घर का किराया बिजली का बिल और अन्य सामाजिक सरोकार निभाना असंभव है ऐसी ही परिस्थिति का फायदा उठाकर सरकार उनके घर राशन पहुंचाती है और दिल जीत लेती है।
जब लोगों में गरीबी रहती है तभी सरकारी योजनाएं लोकप्रिय होती हैं और अगर गरीबी ही खत्म हो जाएगी तो लोग सरकारी योजनाओं का क्या करेंगे।
उदाहरण के तौर पर देखें जब लोगों के पास पैसे आए तो उन्होंने प्राइमरी स्कूल के बजाय प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया और हुआ यह कि सरकार की प्राइमरी स्कूल की शिक्षा को लोगों ने बेकार बता दिया और सरकार की यह योजना धराशाई हो गई। सरकार को यह जानकारी दी गई कि लोगों के पास पैसे आ गए हैं और वह अपने पसंद के हिसाब से बच्चों के स्कूल का चुनाव कर रहे हैं। लोगों की आत्मनिर्भरता से सरकार डर गई। योजनाबद्ध तरीके से निजी क्षेत्र में भी रोजगार सीमित किए जाने लगे हजारों हजार की संख्या में कंपनियां और उद्योग बंद हुए जिसका असर करोड़ों लोगों पर पड़ा और वही लोग जो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजते थे और यह सपना देखते थे कि उनके बच्चे भी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ कर अमीर बच्चों को टक्कर देंगे सपना धराशाई हो गया और अब वह सब पुनः प्राइमरी स्कूल मुफ्त राशन और सम्मान निधि का मोहताज हो गए। ऐसे सभी लोग सरकार का एहसान मानने लगे गुणगान करने लगे और उनके वोटर बन गए। सरकार को पूरा भरोसा हो गया कि देश से गरीबी खत्म हो जाएगी तो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का क्या होगा और लोग जब इस योजना का एहसान नहीं मानेंगे तो भाजपा को वोट भी नहीं देंगे और भाजपा का नुकसान हो जाएगा।
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: