लखनऊ।आंध्र प्रदेश सीआईडी ने IAS अपर्णा के पति को नोएडा से अरेस्ट किया है।
3300 करोड़ के घोटाले के आरोपी IAS का पति जीबी भास्कर को आज गिरफ्तार किया गया है । आईएएस अपर्णा यू मिशन निदेशक एनएचएम यूपी हैं।
अपर्णा के आंध्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान घोटाला हुआ था।
प्रतिनियुक्ति के दौरान आंध्र प्रदेश में अपर्णा ने पति को 3300 करोड़ का ठेका दिलाया था, जांच हुई तो IAS अपर्णा और उनके पति शामिल मिले।
अपर्णा आंध्र प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट में तैनात थीं, अपर्णा के पति ने फर्जी दस्तावेज के सहारे ठेका लिया था।
जांच हुई तो IAS अपर्णा और उनके पति शामिल मिले
अपर्णा आंध्र प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट में तैनात थीं, अपर्णा के पति ने फर्जी दस्तावेज के सहारे ठेका लिया था
अपर्णा उनके पति पर 3300 करोड़ के घोटाले का आरोप, प्रतिनियुक्ति से लौटीं अपर्णा तो MD यूपीपीसीएल बनाया था
यहां भी अपर्णा यू पर पेंशन घोटाले की सीबीआई चल रही है, 3300 करोड़ के आंध्र प्रदेश में घोटाले में शामिल हैं।
जिस विभाग में पति ने घोटाला किया अपर्णा वहीं तैनात थीं, अपर्णा पर भ्रष्टाचार का यूपी में भी CBI केस चल रहा है।
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: