नई दिल्ली। यदि आप भी डीजल कार रखते हैं तो यह सूचना आपके लिए महत्वपूर्ण है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने केंद्र सरकार को एक सिफारिश भेजी है जिसके अनुसार 2024 के बाद सभी तरह के डीजल वाहन सड़क से हटाए जाएंगे।
TransitionAdvisory Committee) ने
अपने फाइनल रिपोर्ट में केंद्र सरकार से एक मिलियन ( 10 लाख) से ज्यादा
जनसंख्या वाले शहरों में 2027 तक डीजल से चलने वाली कारें-एसयूवी पर रोक लगाने की सिफारिश की है।
कमिटी ने 2035 तक नेशनल एनर्जी बास्केट में ग्रिड पावर की हिस्सेदारी को दोगुना कर 40 फीसदी करने की भी सिफारिश की है. कमिटी ने पेट्रोलियम, कोल, पावर और रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े मंत्रालय को मिलाकर एक मंत्रियों के समूह के गठन करने को कहा है. साथ ही सचिवों की भी कमिटी बनाने को कहा गया जिसमें उर्जा के खपत पर निगरानी रखने वाले मंत्रालयों के सदस्यों को भी शामिल किया जाए.
रिपोर्ट में सड़क परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जोर देने को कहा गया है साथ ही डीजल से चलने वाले फोर-व्हीलर्स को जल्द से जल्द बैन लगाने को कहा गया है. कमिटी ने 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों और ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों में 2027 तक यानि अगले पांच वर्ष तक डीजल चालित चार चक्के वाली गाड़ियों पर बैन लगाने की सिफारिश की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी इलाकों में डीजल से चलने वाली बसों को बिलकुल शामिल ना किया जाए.
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: