लखनऊ। आज एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस सरपट दौड़ी और आधा दर्जन से अधिक आईएस इधर से उधर हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी नितिन बंसल को हटा दिया गया है और उनकी जगह औरैया के जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी नितिन बंसल पर तरह-तरह के गंभीर आरोप लग रहे थे। मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रतापगढ़ जनपद के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी संख्या में शिकायतें पहुंच रही थी इसको मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया और जिलाधिकारी को प्रकरण को लेकर लापरवाह माना गया परिणाम स्वरूप में हटा दिया गया मिली जानकारी के मुताबिक नितिन बंसल को विशेष सचिव गृह बनाया गया है
आज हुआ फेरबदल कुछ इस प्रकार है
◆प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव IAS DM औरैया को प्रतापगढ़ का DM बनाया गया
◆अखण्ड प्रताप सिंह IAS 2010 विशेष सचिव गृह DM देवरिया बनाये गये
◆जितेंद्र प्रताप सिंह IAS 2013 DM देवरिया को DM बागपथ बनाया गया
◆राजकमल यादव IAS 2013 DM बागपथ को हटाया गया
◆नेहा प्रकाश IAS 2012 DM श्रावस्ती को DM औरैया बनाया गया
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: