नई दिल्ली। सार्वजनिक मंचों पर भले ही भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के इंडिया गठबंधन का मजाक बना रही है लेकिन वह इस गठबंधन को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बृज क्षेत्र के सांसदों की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग नाराज हैं उन्हें मनाइए। केवल धारा 370 और राम मंदिर के नाम पर वोट नहीं मिलेंगे। कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच में ज्यादा समय दीजिए। स्थानीय मुद्दों पर ध्यान दीजिए और नाराज लोगों को मनाइए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम जनता के किसी भी कार्यक्रम में शामिल होना जरूरी है।
बृज क्षेत्र के इस महत्वपूर्ण बैठक में सांसद वरुण गांधी भी शामिल रहे ऐसे में माना जा रहा है कि वह अभी भारतीय जनता पार्टी के साथ बने रहना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 को लेकर खासे सतर्क और चिंतित नजर आए। उन्होंने सांसदों को जनता के बीच जाने के लिए कुछ गुर भी सिखाए।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं वह यहां पर 75 प्लस का लक्ष्य हासिल करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के सांसदों के साथ संवाद कर रहे हैं। सांसदों के साथ उन्होंने बैठक किया।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: