अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

जासूस या जालसाज किरण पटेल से प्रधानमंत्री कार्यालय का रिश्ता सवालों के घेरे में:

नई दिल्ली। जासूसी और जालसाजी के आरोप में पकड़े गए गुजरात के ठग किरण पटेल का एक ट्वीट की वजह से प्रधानमंत्री कार्यालय सवालों के दायरे में आ गया।

इसलिए किरण पटेल का एक लेटर पैड भी सामने आया है जिसमें उसने स्वयं को एडीशनल डायरेक्टर स्ट्रेटजी एंड कैंपेन प्रधानमंत्री कार्यालय बताया है।

दरअसल पकड़े गए ठग किरण पटेल का 19 जनवरी का एक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया है जिसमें उसने मिशन कश्मीर की जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

किरण पटेल ने अपने टि्वटर हैंडल पर 19 जनवरी को 1 ट्वीट किया जिसमें उसने लिखा

मोदी जी आपका धन्यवाद! अपने मिशन कश्मीर विकास के लिए मुझ में विश्वास जताने के लिए।

स्पीड के सामने आने के बाद कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल हमलावर हो गए और तंज कसते हुए सवाल दागा यह रिश्ता क्या कहलाता है।

About Author