लखनऊ। पत्नी भानवी सिंह द्वारा चचेरे भाई एमएलसी गोपाल जी के खिलाफ कंपनी के शेयर विवाद में दर्ज कराई गई प्राथमिकी से खुद को अलग करते हुए राजा भैया ने कहा है कि यह घर घर की कहानी है। सामान्य सी तकरार है इसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने दो टूक कहा कि इस विवाद में वह अपने भाई के साथ हैं। दर्द f.i.r. की बाबत उन्होंने कुछ नहीं कहा। राजा भैया ने कहा कि इसके बावजूद वह गोपाल जी के साथ हैं।
राजा भैया ने 10 प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए यह बात कही।
रानी भानवी ने गोपाल जी पर दर्ज कराया है धोखाधड़ी का मुकदमा:
राजा भैया की पत्नी रानी भानवी ने दास प्रॉपर्टी लिमिटेड नाम की कंपनी के शेयर धोखाधड़ी के जरिए हासिल करने का आरोप लगाते हुए एमएलसी गोपाल जी समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दिल्ली के आर्थिक अपराध शाखा में मुकदमा दर्ज कराया है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: