नई दिल्ली। कंपनी में शेयर विवाद को लेकर पूर्व मंत्री और जनसत्ता दल सुप्रीमो राजा भैया की पत्नी bhanviसिंह ने एमएलसी गोपाल जी समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
भानवी सिंह की तहरीर पर दिल्ली में मुकदमा दर्ज किया गया है। राजा भैया के निजी सचिव हरि ओम शंकर श्रीवास्तव सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों का नाम प्राथमिकी में दर्ज है।
कहा जा रहा है कि एक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में राजा भैया की पत्नी और गोपाल जी सदस्य रहे बाद में भानवी सिंह को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से हटा दिया गया जिसके लिए उन्होंने एमएलसी गोपाल जी समेत उपरोक्त को जिम्मेदार मानते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
फिलहाल इस मामले को लेकर राजा भैया और गोपाल जी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रानी भानवी ने आरोप लगाया है कि बिना उनके मंजूरी के उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एमएलसी गोपाल जी समेत कई लोगों को बोर्ड का डायरेक्टर बना दिया गया और बिना उनकी जानकारी के कंपनी के 30,000 से अधिक शेयर उपरोक्त लोगों को दे दिया गया।
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: