अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

फिल्म समीक्षा: पठान के बाद शुभ निकाह को लेकर भी हो सकती है जबरदस्त कंट्रोवर्सी: हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी है शुभ निकाह

शाहरुख की फिल्म पठान पर जारी कंट्रोवर्सी अभी थमी भी नहीं है कि इस बीच आर संधू प्रोडक्शन की फिल्म शुभ निकाह जो कि मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के की प्रेम कहानी पर आधारित है , एक बार फिर कंट्रोवर्सी हो सकती है। फिल्म 10 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जबकि 11 जनवरी को इस के गाने मुंबई में रिलीज होंगे फिल्म में संगीत लियाकत अजमेरी का है।

फिल्म शुभ निकाह एक मुस्लिम लड़की जोया और कृष्ण भक्त परिवार में जन्मे मुन्नालाल मिश्रा की प्रेम कहानी है। जोया और मुन्नालाल मिश्रा के मिलन में दोनों के मजहब आड़े आ जाते हैं। फिल्म में यह दिखाने की कोशिश हुई है कि सच्चे प्रेम के सामने मजहब की दीवारें भी टूट जाती हैं। यह फिल्म लव जिहाद या प्रेम मोहब्बत में धार्मिक कट्टरता और उन्माद फैलाने वालों को भी एक संदेश देती है। इश्क सच्चा है तो मिलन से कोई नहीं रोक सकता। फिल्म में एक्शन ड्रामा स्टोरी आला दर्जे की है। जोया के कैरेक्टर में अक्षा और मुन्नालाल मिश्रा के कैरेक्टर में नवोदित रोहित विक्रम बहुत ही खूबसूरत लगे हैं। मन बावरा रे और इश्क मलिंगा जैसे गाने लोगों की जुबान पर लंबे समय तक बने रहेंगे। खूबसूरत लोकेशन शानदार छायांकन मनमोहक है।

गोविंद नामदेव और पंकज बेरी अपने रोल में जमे हैं। कुल मिलाकर पॉपकॉर्न और कॉफी के साथ इस फिल्म का इंजॉय किया जा सकता है। बहुत दिनों बाद मजबूत किरदार और कहानी पर कोई फिल्म आ रही है। फिल्म बॉम्बे या रोजा से प्रभावित लगी लेकिन स्टोरी और स्क्रिप्ट के हिसाब से यह काफी अलग है। कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो अभियान से भी प्रभावित है। फिलहाल फिल्म को देखने पर सुकून मिलेगा। फिल्म का सबसे सकारात्मक पक्ष यह है कि फिल्म में नग्नता नफरत और हिंसा पर चोट किया गया है।

फिल्म को प्रोड्यूस किया है भूपेंद्र सिंह संधू ने और निर्देशन इरशाद सिद्दीकी का है। पूर्व भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण पांडे फिल्म में एसोसिएट प्रोड्यूसर भी हैं। इससे पहले उन्होंने अर्जुन आईपीएस जैसी फिल्म को प्रोड्यूस किया था।

About Author