अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

जिसने कराई कथा उसकी पत्नी को भगा ले गया व्यास: प्राथमिकी दर्ज पुलिस कर रही है तलाश

छतरपुर। जिले में कथा सुनने वाले यजमान पर उस समय मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा जब उसकी पत्नी कथा व्यास नरोत्तमदास दुबे के साथ भाग गई। मामले में व्यक्ति ने कथा व्यास पर अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

दरअसल मामला छतरपुर जनपद का है जहां गौरी शंकर मंदिर पर राहुल नाम के व्यक्ति ने कथा व्यास नरोत्तमदास दुबे से भागवत कथा सुनी इसी दौरान उसकी पत्नी और कथा व्यास में प्रेम प्रसंग छड़ गया। कथा व्यास नरोत्तमदास दुबे ने राहुल की पत्नी से उसका मोबाइल नंबर लिया और जब तब उससे बातें करने लगा इसी बीच राहुल की पत्नी घर से फरार हो गई और पता चला कि वह कथा व्यास के साथ रहने लगी है। इस मामले में राहुल ने स्थानीय कोतवाली में कथा व्यास पर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया लेकिन जब पत्नी को पुलिस ने बरामद किया तो उसने राहुल के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया और कथा व्यास के साथ रहने पर पूरी तरह अड़ गई

About Author