लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर और उनके भांजे को जान से मारने की धमकी मिली है. विनोद सोनकर के भांजे आलोक प्रकाश ने मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते सांसद विनोद सोनकर और उनके भांजे को गोली से उड़ाने की धमकी मिली है.
आलोक प्रकाश की शिकायत पर नवाबगंज थाने में उदय प्रताप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आलोक ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी बीच उदय प्रताप सिंह नाम के व्यक्ति ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां दीं और धमकी दी कि वह 5 राउंड गोली आलोक पर और 8 राउंड गोली उनके मामा सांसद कौशांबी विनोद सोनकर पर उतार देगा. इतना ही नहीं आलोक के मुताबिक, उदय ने कहा कि वह दोनों लोगों की सारी नेतागिरी भी उतार देगा.
आलोक ने शिकायत में कहा, जब वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया तो उदय ने धमकी दी कि वह बाहर नहीं छोड़ेगा. आलोक ने शिकायत में पुलिस से अनुरोध किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए. आलोक ने बताया कि वह HDFC लाइफ में काम करता है, वहीं आरोपी उदय प्रताप सिंह मैक्स बूपा हेल्थ केयर कंपनी में क्लस्टर हेड है. दोनों कि कंपनियां अलग अलग हैं, लेकिन काम का स्वभाव लगभग एक है. ऐसे में ईर्ष्या की वजह से हमें रास्ते से हटाना चाहते हैं।
पुलिस ने प्रकरण में एफ आई आर दर्ज कर लिया है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: