प्रतापगढ़। आमतौर पर खाकी और अन्य लोगों के बीच 36 का आंकड़ा रहता है लेकिन जब जेंटलमैन होते हैं तो यह दूरियां स्वता ही मिट जाती है।
लीलापुर थानाध्यक्ष के नवनिर्मित सुनवाई कक्ष तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के नवनिर्मित परिसर के उद्घाटन के अवसर पर जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षाविद डॉ राकेश सिंह और पुलिस कप्तान अंतिल सतपाल की मुलाकात की तस्वीरें लोगों को सुकून देने वाली है। पुलिस कप्तान ने जहां डॉ राकेश सिंह के सकारात्मक रवैया की प्रशंसा की वहीं डॉ राकेश सिंह कप्तान अंतिम सतपाल की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक जहां अपराधियों के लिए खतरनाक है वही जनसामान्य के लिए बेहद सरल सुलभ और सौम्य है।
जनपद के लिए यह सौभाग्य की बात है ऐसे पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जिले की 25लाख की आबादी अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है। पुलिस कप्तान ने भी लोगों से पुलिस को अपना मित्र और रक्षक समझने की अपील करते हुए कहा कि कभी भी किसी भी समय हमारे के दरवाजे आपके लिए खुले हैं।
इस अवसर पर रिटायर्ड शिक्षक धनंजय सिंह जिनके आवासीय परिसर में थाना संचालित हो रहा है उनसे भी आत्मीय मुलाकात की।
डॉ राकेश सिंह ने एडिशनल एसपी पूर्वी एडिशनल एसपी पश्चिमी सीओ लालगंज सीओ कुंडा को जन सामान्य की ओर से अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: