
नोएडा। अपने ही अनुयाई और भक्त डॉक्टर कि अपने बाउंसर से पिटाई करवाने वाले करोली बाबा उर्फ संतोष सिंह ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि वह जब चाहे रूस यूक्रेन का युद्ध रुकवा सकता है।
नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि वह संतोष सिंह उर्फ करोली बाबा के वीडियो नियमित रूप से देखकर प्रभावित हो गए। उन्हें कुछ व्यक्तिगत समस्याएं थी जिसके समाधान के लिए वह संतोष सिंह उर्फ करोली बाबा के दरबार में गए। अपनी समस्याएं बताई और समाधान के लिए बाबा से अर्जी लगाई। बाबा ने माइक पर 2 बार ओम नमः शिवाय बोलने के लिए कहा। बाबा के निर्देशानुसार डॉक्टर सिद्धार्थ ने 2 बार ओम नमः शिवाय का उच्चारण किया। माइक पर ही बाबा ने कहा कि आराम हो गया है तो भीड़ में मौजूद डॉक्टर सिद्धार्थ ने सबके सामने कहा कि उन्हें कोई आराम नहीं हुआ। इस बात से नाराज होकर बाबा अपने कमरे में चले गए जिसके बाद उनके बाउंसर आए और डॉक्टर सिद्धार्थ को पकड़कर ले गए। बाउंसर की पिटाई में डॉक्टर की नाक कंधा पेट और हाथ में गंभीर चोटें आई।
डॉक्टर सिद्धार्थ की शिकायत पर पुलिस करोली बाबा आश्रम पहुंची और उनसे घटना के संबंध में पूछताछ किया। इस बीच मीडिया से बात करते हुए करोली बाबा उर्फ संतोष सिंह ने दावा किया कि वह चाहे तो यूक्रेन और रूस का युद्ध रुकवा सकते हैं।
More Stories
आबकारी मुख्यालय में इनकम टैक्स की रेड के बाद तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा की सफाई: आयकर अधिकारी हमारे दोस्त आते जाते रहते हैं:
आबकारी विभाग में बड़ी कार्रवाई: संजय भूसरेड्डी के खिलाफ पुराने मामले लंबित जांच को शासन द्वारा मंजूरी मिलने की चर्चा जोरों पर: ज्वाइंट कमिश्नर आगरा राजेश मणि त्रिपाठी को मिलेगी अनंतिम पेंशन
आबकारी विभाग के तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे: आबकारी मुख्यालय में मचा हड़कंप