
नोएडा। अपने ही अनुयाई और भक्त डॉक्टर कि अपने बाउंसर से पिटाई करवाने वाले करोली बाबा उर्फ संतोष सिंह ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि वह जब चाहे रूस यूक्रेन का युद्ध रुकवा सकता है।
नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि वह संतोष सिंह उर्फ करोली बाबा के वीडियो नियमित रूप से देखकर प्रभावित हो गए। उन्हें कुछ व्यक्तिगत समस्याएं थी जिसके समाधान के लिए वह संतोष सिंह उर्फ करोली बाबा के दरबार में गए। अपनी समस्याएं बताई और समाधान के लिए बाबा से अर्जी लगाई। बाबा ने माइक पर 2 बार ओम नमः शिवाय बोलने के लिए कहा। बाबा के निर्देशानुसार डॉक्टर सिद्धार्थ ने 2 बार ओम नमः शिवाय का उच्चारण किया। माइक पर ही बाबा ने कहा कि आराम हो गया है तो भीड़ में मौजूद डॉक्टर सिद्धार्थ ने सबके सामने कहा कि उन्हें कोई आराम नहीं हुआ। इस बात से नाराज होकर बाबा अपने कमरे में चले गए जिसके बाद उनके बाउंसर आए और डॉक्टर सिद्धार्थ को पकड़कर ले गए। बाउंसर की पिटाई में डॉक्टर की नाक कंधा पेट और हाथ में गंभीर चोटें आई।
डॉक्टर सिद्धार्थ की शिकायत पर पुलिस करोली बाबा आश्रम पहुंची और उनसे घटना के संबंध में पूछताछ किया। इस बीच मीडिया से बात करते हुए करोली बाबा उर्फ संतोष सिंह ने दावा किया कि वह चाहे तो यूक्रेन और रूस का युद्ध रुकवा सकते हैं।
More Stories
ईरान में तख्ता पलट: मुश्लिम धर्मगुरु अयातुल्लाह खमैनी के खिलाफ सेना की बगावत
भाजपा सांसद ने योगी मंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप: सांसद नीरज शेखर ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य पर लगाए ट्रांसफर पोस्टिंग में धांधली के आरोप: प्रमुख सचिव भी सवालों के घेरे में
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण बम विस्फोट: 52 लोग मारे गए 100 से ज्यादा घायल