प्रतापगढ़। पिंटू सरोज की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए खुलासा किया है कि मृतक की पत्नी रिंकू देवी उर्फ राधिका ने सुपारी देकर पिंटू की हत्या करवाई। पिंटू की गला घोट कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी तनवीर अहमद ने यह बात पूछताछ में कुबूल की।
पिंटू सरोज से राधिका इस बात से नाराज थी क्योंकि वह उसके प्रेमी से मिलने में बाधा बना हुआ था।
घटना के संबंध में शेष विवरण इस प्रकार है
हत्या के अभियोग का अनावरण/ अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार (थाना-कोतवाली नगर)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में आज दिनांक 18.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर श्री सत्येन्द्र सिंह,उ0नि0 राधेश्याम मय हमराह म0का0 रीनू यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखविर की सूचना पर थाना क्षेत्र के भोपियामऊ चौराहे के पास से थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 106/23 धारा 302,201,120B भादवि से संबंधित 01 अभियुक्त तनवीर आलम व 01 अभियुक्ता रिंकू देवी उर्फ राधिका को गिरफ्तार किया गया है तथा इसी क्रम में थाना क्षेत्र के कटरा चौराहा के पास से 01 अभियुक्त रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त तनवीर ने बताया कि मेरे साथ गिरफ्तार हुये अभियुक्ता से मेरी काफी बातचीत थी तथा मैनें अभियुक्ता की सूचना पर अपने साथियों जीशान कुरैशी,शादान उर्फ बाबू व रमेश के साथ मिलकर दिनांक 15.02.2023 की रात्रि में गिरफ्तार अभियुक्ता के पति के ही मफलर से गला दबाकर मृतक की हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिये थे तथा उसके पास से 1600 रु0 भी मिला था जिसे हम लोग आपस मे बाट लिये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1 – तनवीर आलम पुत्र फरीदुद्दीन निवासी कटरा मेदनी गंज थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
2 – रिंकू देवी उर्फ राधिका पत्नी स्व0 पिन्टू सरोज निवासी बाजार खास पश्चिमी कटरा मेदनी गंज थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
3 – रमेश कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी झाऊशा कटरा मेदनीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी – 750 रु0 नकद तथा 02 मोबाइल फोन (जामा तलाशी से )
पुलिस टीमः- प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह , उ0नि0 राधेश्याम मय हमराह म0का0 रीनू यादव थाना कोतवाली नगर ।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: