अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

भाजपा सांसद विनोद सोनकर का गाली गलौज का वीडियो वायरल

लखनऊ। कौशांबी से भाजपा सांसद और वर्तमान में प्रत्याशी विनोद सोनकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह जमीन कारोबार सब जुड़े एक व्यक्ति को जमकर गाली गलोच कर रहे हैं। के कारोबार से जुड़ा हुआ मामला बताया जा रहा है।

गालीबाज कौशांबी से भाजपा सांसद का सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

लोकसभा कौशांबी क्षेत्र के सांसद विनोद सोनकर जिस तरह से गाली – गलौज कर रहे हैं सनातन धर्म और भारतीय सभ्यता की बात करने वाले सांसद की अमर्यादित भाषा सुनकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होने लगी हैं।

जमीन खरीद बिक्री की बात करने के दौरान सांसद ने गाली – गलौज शुरू कर दी है।

वीडियो में साफ सुनाई पड़ रहा है कि कौशांबी सांसद किस तरह से गुंडई की बात कर रहे हैं।

भाजपा से सांसद विनोद सोनकर का गाली – गलौज वाला विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में प्लाट से संबंधित बातों से सांसद विनोद सोनकर भड़क गए और बेबाक तरीके से गाली देने लगे।

अन्य व्यक्ति ने कहा ई मान लेव सांसद जी बहुत फिर सांसद विनोद सोनकर बोले कि जमीन ओमीन करंट पैदा कर रही है।

आओ हमरे साथ झलवा की तरफ इनकी दाई माईं किया जाए इनकी मां का …. भो—–

आओ हमरे साथ इनका चहेट देब एक दिन मा, कौशांबी सांसद विनोद सोनकर का गुंडई वाला विडियो सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा है वायरल ।

About Author