अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

केशव मौर्य संविधान विरोधियों के साथ, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग इनकी असलियत जान चुका है: अंशु अवस्थी

केशव प्रसाद मौर्य जी को हार के डर और सरकार में पद और कद घटने की खीज निकालने के लिए भी कांग्रेस का सहारा लेना पड़ रहा है, दूसरों पर सवाल खड़ा करने से पहले अपना घर देखें केशव प्रसाद मौर्या जी
कांग्रेस

कर्नाटक पर बात करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य यह जान लें कि कर्नाटक की ही जनता ने 50% कमीशन लेने वाली भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर किया था, वह कर्नाटक पर सवाल खड़ा करके कांग्रेस पर सवाल नहीं कर रहे हैं कर्नाटक की देवतुल्य जनता पर सवाल कर रहे हैं ,
केशव प्रसाद मौर्य जी आप उस बीजेपी सरकार के दुर्भाग्यशाली मंत्री हैं जिस सरकार से उत्तर प्रदेश संभल नहीं पा रहा है, जातीय जनगणना पर भाजपा से सवाल नहीं कर पा रहे, निजी स्वार्थ में पिछड़ों, अति पिछड़ों के हितों की जातीय जनगणना जिसकी घोषणा कांग्रेस ने की है ,उसकी तारीफ ना करें तो बुराई तो ना करें कम से कम, पिछड़े समाज का तो ध्यान रखें।

About Author