कई महिलाओं के दबे होने की आशंका
मेरठ। मध्य प्रदेश के पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ होने के चलते कई महिला श्रद्धालुओं के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। प्रत्यक्ष दर्शनों ने दावा किया है की कथा स्थल के प्रवेश द्वार पर पंडित प्रदीप मिश्रा के बाउंसर और कथा स्थल में प्रवेश की कोशिश करने वाले श्रद्धालुओं के बीच बहस होने लगी इसी बीच प्रवेश द्वार पर खड़ी महिलाओं के पीछे से धक्का दे दिया गया और वह एक-एक कर भीड़ के बीच में गिर गई और भगदड़ मच गई। इस बगदाद में कई महिला भक्तों के घायल होने की सूचना है।
कथा मेरठ के शताब्दी नगर में चल रही थी और आज कथा का आखिरी दिन था। जानकारों का मानना है कि कहीं भी वीवीआईपी के कथा स्थल में पहुंचने के कारण अव्यवस्था फैल गई और भीड़ बेकाबू हो गई।
इसके पहले हाथरस में भी एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी और उसमें भी कई लोग मारे गए थे।
More Stories
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी:
अंबेडकर और संविधान के सम्मान के लिए पुलिस और एफआईआर से नहीं डरेगी कांग्रेस: