40 पेटी देशी शराब बरामद:

देवरिया। आबकारी विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में देवरिया से बिहार के लिए शराब की काफी समय से तस्करी हो रही थी। आज देवरिया पुलिस ने इसका भंडाफोड़ किया।।
उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने बिहार भेजी जा रही अवैध शराब के रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है. शराब माफियाओं द्वारा दूध वाली पिकअप में भरकर शराब बिहार पहुंचाया जा रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक बंटी बबली ब्रांड की 40 पेटी देशी शराब पकड़ी गई है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि जनपद में विभाग के एनफोर्समेंट की कार्रवाई शून्य है और पूरा विवाद दुकानों के व्यवस्थापन की लॉटरी में लगा हुआ है इसका फायदा शराब माफिया उठा रहे है
सर्किल ऑफिसर सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया है कि पकड़ी गई शराब बिहार जा रही थी और यह होली में खापाई जाने वाली थी फिलहाल अभियोग पंजीकृत करके आरोपी ड्राइवर और उससे जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है।
More Stories
बीजेपी ने भी लगाया चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप:
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर को सिस्टम ने मार डाला:
संभल की जामा मस्जिद पर बड़ा फैसला: