जयपुर। हिंदुस्तान डिजिटल के अनुसार बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने राजस्थान में बड़ा बयान दिया है। ओम माथुर ने कहा कि मैंने खूंटा गाड़ दिया तो पीएम मोदी भी हिला नहीं सकते। इस बात का मुझे कोई संकोच नहीं है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में ओम माथुर कह रहे हैं- कोई गलतफहमी मत पालना, अब तो मैं केंद्रीय चुनाव समिति का मेंबर हूं। जयपुर से जो लिस्ट भेजी ना, ध्यान रखता हूं। गहतफहमी मत पालना। कम से कम पाली वाले। ऐसा माना जा रहा है कि वायरल वीडियो पाली जिले का है। ओम माथुर ने पाली में बीजेपी को जनसभा को संबोधित किया। उस दौरान ओम माथुर ने ये बातें कही।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में है। राजस्थान बीजेपी में सीएम फेस को लेकर जारी सियासी खींचतान के बीच ओम माथुर का बयान काफी अहम माना जा रहा है। राजस्थान की राजनीति में ओम माथुर को वसुंधरा राजे का धुर विरोधी माना जाता है। दो दिन पहले ही ओम माथुर ने सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया था। ओम माथुर ने कहा कि केंद्रीय संसदीय दल ही तय करेगा राजस्थान बीजेपी का सीएम चेहरा। ओम माथुर ने कहा कि वह सीएम रेस में शामिल नहीं है। राजस्थान में सीएम फेस को लेकर खींचतान जगजाहिर है। वसुंधरा समर्थक सीएम फेस घोषित करने की मांग कर रहे है। जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि पीएम मोदी और पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के आधार पर ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।
ओम माथुर का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के अलग-अलग कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बयान सुनने के बाद मैं ओम माथुर का कायल हो गया। कोई तो बचा है पार्टी में जो कह दे कि जहां मैं खूंटा गाड दूं, वहां प्रधानमंत्री मोदी भी कुछ हिला नहीं सकते। एक यूजर ने लिखा- कम से कम ओम माथुर ने बोलने की हिम्मत तो दिखाई है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: