अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

नगर पालिका चुनाव: हरी प्रताप के लिए निर्दलीय विनय प्रताप सिंह भोला बने सर दर्द

प्रतापगढ़। नगर पालिका चुनाव के लिए अब 10 दिन से भी कम समय रह गया है। ऐसे में मतदाताओं का रुझान जानने के लिए अवध भूमि न्यूज़ की टीम विभिन्न वालों के रुझान की पड़ताल कर रही है। ज्यादातर वार्डों में मुकाबला हरिप्रसाद और निर्दलीय विनय प्रताप सिंह उर्फ भोला के बीच देखने को मिल रहा है।

हरी प्रताप सिंह जहां छठी बार अध्यक्ष पद के दावेदार हैं वही दहिला मऊ से सभासद विनय प्रताप सिंह उर्फ भोला सिंह पहली बार चुनाव मैदान में है और हरी प्रताप सिंह के लिए कई भागों में मुसीबत बने हुए हैं। मीरा भवन दहिलामऊ सिविल लाइन वार्ड में जहां हरी प्रताप के भोला सिंह से कड़ी चुनौती मिल रही है वही परिसीमन में जोड़े गए ग्राम पंचायत के वार्ड में भी कमोबेश यही स्थिति है।

सब्जी मंडी फल मंडी जैसे इलाकों में नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकान तोड़ने की नोटिस देने से जहां अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी मुदित सिंह के प्रति गहरी नाराजगी है वही इन इलाकों में दुकानों को तोड़ने से रोकने के लिए भोला सिंह द्वारा किए गए संघर्ष की तारीफ की जा रही है। व्यापारी मतों में पर्याप्त विभाजन है एक बड़ा हिस्सा जहां हरी प्रताप सिंह के साथ है वही बड़ी संख्या में लोग विनय प्रताप सिंह का भी समर्थन कर रहे हैं

हरी प्रताप सिंह और भाजपा के घर में मतदाताओं में खामोशी देखी जा रही है। इस बार उनका समर्थक वर्ग और उनके लिए वोकल नहीं है ।

सपा के बागियों का भोला सिंह को समर्थन

विनय प्रताप सिंह उर्फ भोला सिंह चुनाव में इसलिए भी चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि कई दिग्गज और मजबूत वह लोग जो सपा से इस पद के लिए दावेदार थे टिकट नहीं मिलने पर भोला सिंह का समर्थन कर रहे हैं। इसका प्रभाव अस्पताल भाग पलटन बाजार बलीपुर मैं देखने को मिल रहा है।

चुनाव के लिए अभी 10 दिन शेष है ऐसे में वोटर अपना निर्णायक मत किसे देगा अभी कह पाना बहुत जल्दबाजी होगी।

About Author