आबकारी महकने में भ्रष्टाचार और अराजकता चरम पर है। आबकारी मुख्यालय में सहायक आबकारी आयुक्त कार्मिक के रूप में तैनात राजेंद्र कुमार के कारनामे इन दिनों चर्चा में है। इस समय आबकारी मुख्यालय में डिप्टी कार्मिक पोस्ट रिक्त है इस स्थिति का फायदा उठाते हुए सहायक आपकारी आयुक्त के रूप में तैनात राजेंद्र कुमार सीधे डिप्टी कार्मिक के रूप में आदेश जारी कर रहा है जो पूरी तरह फर्जी और अवैध है बावजूद इसके आबकारी आयुक्त ने खामोशी अख्तियार कर रखी है।
मानव संपदा पोर्टल के जरिए होनी चाहिए तैनाती
इस बीच शासनादेश के नवीनतम आदेश के मुताबिक किसी भी तरह की ट्रांसफर पोस्टिंग और प्रोन्नति मानव संपदा के जरिए अनिवार्य किया गया है इसके बावजूद राजेंद्र कुमार का अपना खेल जारी है।
More Stories
अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ पुलिस दर्ज दर्ज करेगी मुकदमा: चिलबिला से जोगापुर तक चलेगा अतिक्रमण विरोधी अभियान
बुलंदशहर के डीईओ ने गायब किए टेंडर फॉर्म: भारी हंगामा:
जोगिंदर सिंह प्रकरण का राज भवन ने लिया संज्ञान: