लीलापुर थाना क्षेत्र के लीलापुर में हुई घटना:
प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव में चिंतामणि पांडे के घर बीती रात चोरों ने 15 लख रुपए से अधिक के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित चिंतामणि के पुत्र विनायक पांडे ने अवध भूमि न्यूज़ से बात करते हुए जानकारी दी कि चोर पीछे के रास्ते छत पर चढ़े और आंगन में कूद कर उसे कमरे तक पहुंच गए जहां अलमारी में उनकी दो विवाहित बेटियों के भी आभूषण रखे थे और इसके अलावा उनकी छोटी बेटी की शादी की तैयारी के लिए जो आभूषण तैयार थे वह भी रखे थे इसी अलमारी में उनकी पत्नी के भी आभूषण थे। आभूषण का कुल मूल्य 15 लाख से अधिक था। चोरों ने अलमारी में रखे आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। सबसे ज्यादा हैरानी के बाद यह है कि चोरों को अब कोई खौफ नहीं रहा। आखिर घटनास्थल से थाने की दूरी लगभग 700 मी है ऐसे में चोरों का यह वारदात डक दुःसाहसिक माना जा रहा है। घटना की तहरीर स्थानीय थाने को दी गई है देखना है इस घटना का खुलासा कब होता है।
More Stories
आबकारी नीति पर नहीं जारी हुई प्रेस विज्ञप्ति: गोपनीय कैबिनेट नोट का pdf वायरल होने पर मंत्री नाराज:
हजारों लाइसेंसी के लिए बुरी खबर:
आज आएगी आबकारी पॉलिसी: