लखनऊ। लखनऊ गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कल हुई बारिश के बाद एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन संख्या 76 के पास एक्सप्रेस वे का एक बड़ा हिस्सा जमीन में बैठ गया है। जब इस मामले को सोशल मीडिया में वायरल किया गया तो कार्यदाई संस्था ने क्षतिग्रस्त हिस्से को तिरपाल से ढक दिया। लोगों को तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है बावजूद इसके अभी तक इसके मरम्मत का कार्य भी नहीं शुरू हुआ।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता को लेकर तरह-तरह के दावे किए गए थे जो इस प्रकरण के बाद गंभीर सवालों में आ गए हैं।
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: