लखनऊ। मूंछ में डाई लगाने को लेकर हुए विवाद में नाई ने युवक के पेट में कैंची घोप दिया और पेट फाड़ डाला। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। मामला लखनऊ के मडियाव थाने का है। आरोपी नाई चंद्रशेखर को विरासत में लिया गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है।
More Stories
प्रदीप दुबे ने चलवाई कई अवैध शराब की दुकाने:
सरकार ने माना लद्दाख में 38 हजार वर्ग किलोमीटर चीन का कब्जा:
चीनी मिलों पर मेहरबानी: