मथुरा। वृंदावन के मशहूर इस्कॉन मंदिर में करोड़ों रुपए के दान का घोटाला हुआ है। पता चला है कि मंदिर के मेंबर से विभाग में तैनात मुरली दास दान के रूप में प्राप्त करोड़ों रुपए लेकर चंपत हो गया और साथ में मेंबरशिप रसीद भी लेकर गायब है। इस घटना के बाद इस्कॉन मंदिर में हड़कंप मचा हुआ है। इस्कॉन मंदिर के के फाइनेंस अफसर ने वृंदावन कोतवाली में आरोपी मुरली दास के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। इस घटना से मंदिर प्रबंधन और श्रद्धालु सदमे में आ गए हैं। मंदिर प्रशासक का कहना है कि लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
प्रदीप दुबे ने चलवाई कई अवैध शराब की दुकाने:
सरकार ने माना लद्दाख में 38 हजार वर्ग किलोमीटर चीन का कब्जा:
चीनी मिलों पर मेहरबानी: