कुम्भ के बजट के बंदरबांट की तैयारी:
![](https://i0.wp.com/avadhbhumi.com/wp-content/uploads/2024/12/screenshot_2024-12-29-11-50-47-516668793881739254812.jpg?resize=168%2C181&ssl=1)
प्रतापगढ़। लोक निर्माण विभाग खंड 1 के अधिशासी अभियंता अजय कुमार का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। पता चला है कि कुंभ के लिए विभाग को अयोध्या प्रयागराज से जुड़ने वाले लिंक मार्ग को सुगम और गड्ढा मुक्त बनाने के लिए कई करोड़ रुपए मिले थे लेकिन अजय कुमार ने इस धनराशि को हड़पने के लिए एक बड़ी साजिश रची। अजय कुमार ने नेशनल हाईवे संख्या 231 यानी प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग जिसकी देखरेख नेशनल हाईवे अथॉरिटी करती है और जिसका बजट केंद्रीय सड़क निर्माण एवं राजपथ मंत्रालय से आवंटित होता है इस सड़क के पेंटिंग स्तर के काम के लिए अधिशासी अभियंता प्रतापगढ़ लोक निर्माण खंड एक अजय कुमार ने टेंडर निकाल दिया। अखबार में टेंडर निकालने के बाद ठेकेदारों में हड़कंप मच गया। नेशनल हाईवे के सूत्रों के मुताबिक सड़क वह पहले से ही चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा पेंटिंग आदि का काम स्टैंडर्ड के पहले से ही चल रहा है ऐसे में अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध रूप से प्रतापगढ़ लोक निर्माण खंड एक की ओर से इस हाइवे के पेंटिंग स्तर के काम का टेंडर जारी कर दिया।
![](https://i0.wp.com/avadhbhumi.com/wp-content/uploads/2024/12/screenshot_2024-12-29-11-52-29-578175529972275856926.jpg?resize=416%2C397&ssl=1)
अजय कुमार ने यह टेंडर शनिवार के दिन प्रकाशित करवाया जिससे कि छुट्टी के समय में पत्र ठेकेदारों को निविदा में भाग लेने का अवसर न मिल सके। खेल उजागर होने के बाद अधिशासी अभियंता ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया है। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या कुंभ के लिए जारी किए गए कई करोड़ के बजट को इसी तरह के फर्जीवाड़ा के जरिए हड़पने की तैयारी चल रही है।
More Stories
प्रदीप दुबे ने चलवाई कई अवैध शराब की दुकाने:
सरकार ने माना लद्दाख में 38 हजार वर्ग किलोमीटर चीन का कब्जा:
चीनी मिलों पर मेहरबानी: