डॉ महेंद्र मौर्य की पिटाई से पूरे जिले के मौर्य समाज में फैला भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आक्रोश:
प्रतापगढ़। भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के होटल कंफर्ट इन में मौर्य समाज के नेता डॉक्टर महेंद्र मौर्य की बेरहमी से पिटाई अब चुनाव में मुद्दा बन गया है। इस घटना के बाद यह मामला पूरे जिले में फैल गया है और मौर्य समाज भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ अलार्म बंद होने लगा है। पीड़ित डॉक्टर महेंद्र मौर्य युवा मौर्य बंधुत्व क्लब के प्रदेश महासचिव अजय मौर्य के चाचा है इसके बाद पूरा संगठन ही भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सक्रिय हो गया है। डॉ महेंद्र मौर्य अपने सामाजिक कार्यों से पूरे जिले में अलग पहचान रखते हैं। या अपने परिवार के साथ भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के कटरा स्थित होटल कंफर्ट इन में बेटे का बर्थडे मनाने आए थे जहां मामूली कहां सनी के बाद आरोप लगाया गया है कि होटल के मैनेजर और उसके साथियों ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी जिसके चलते वह लहू लोहान हो गए। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर ली है लेकिन इससे आक्रोश शांत नहीं हुआ है।
प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता के समर्थकों/कर्मचारियों की गुंडई । डॉ महेंद्र मौर्य को लाठी डंडों और रॉड से मारा। संगम लाल गुप्ता के प्रतिष्ठान होटल कंफर्ट इन का मामला l मौर्य समाज में भारी आक्रोश । मौर्य समाज में संगम लाल गुप्ता के प्रति भारी विरोध l युवा मौर्य बंधुत्व क्लब के प्रदेश महासचिव अजय मौर्य के चाचा हैं महेंद्र मौर्य l शहर में अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं डॉक्टर महेंद्र मौर्य जी ।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़: