अवध भूमि न्यूज़ की खबर का लिया संज्ञान:
पशु आहार फैक्ट्री से अवैध वसूली के दोनों आरोपीय निरीक्षक सस्पेंड ,शुरू हुई विभागीय जांच
लखनऊ। आबकारी विभाग के भ्रष्टाचार पर आखिरकार आयुक्त ने सर्जिकल स्ट्राइक शुरू कर दी।
आरोपी इंस्पेक्टर की ऊंचे अप्रोच को दरकिनार करते हुए कमिश्नर ने दोनों इंस्पेक्टर लखनऊ में तैनात सुनीता ओझा और प्रयागराज में तैनात आशुतोष उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है इनके खिलाफ विभागीय इंक्वायरी का आदेश भी दिया है। इसके साथ पर्यवेक्षण अधिकारी सुशील मिश्रा से भी कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है। कमिश्नर इस बात से खफा है कि आरोपी इंस्पेक्टर आशुतोष उपाध्याय की पोस्टिंग प्रयागराज मे थी ऐसे में वहां लखनऊ जाकर वसूली में लिप्त हो गया । कमिश्नर इस बात से भी बेहद खफा है । अभी अच्छा रेवेन्यू कलेक्शन के मुद्दे पर मीटिंग में प्रयागराज के जिला आबकारी अधिकारी सुशील मिश्रा की तारीफ की थी लेकिन उनके करीबी इंस्पेक्टर के कारनामे से आबकारी आयुक्त भी आहत और शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं। सूत्रों का मानना है कि सुशील मिश्रा भी अब कमिश्नर के रडार पर आ गए हैं।
प्रमुख सचिव नाराज, लखनऊ और प्रयागराज के जिला आबकारी अधिकारी पर सीधे रखेंगी नजर:
इस बीच प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीणा आबकारी विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार और अराजकता से बेहद नाराज हैं सूत्रों का कहना है कि लखनऊ और प्रयागराज के जिला आबकारी अधिकारियों पर वह अब सीधे नजर रखेगी।
दोनों ही जिला आबकारी अधिकारियों को अलग-अलग कारण बताओं नोटिस जारी हो रहा है। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों ही अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना है।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: