![](https://i0.wp.com/avadhbhumi.com/wp-content/uploads/2024/12/screenshot_2024-12-01-16-24-52-81398752206945600990.jpg?resize=307%2C292&ssl=1)
मुंबई। ये सनसनीखेज वीडियो अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर किया है…ये पूरा वीडियो आपके होश उड़ा देगा कि कैसे और किसके इशारे पर गडकरी को हराने की कोशिश की गई थी… सुनिए…
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस वीडियो में वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को अपने परिवार और भांजे सहित निर्वाचन क्षेत्र के साढ़े तीन लाख वोट काट देने की बात बताते हुए खुद को चुनाव हरवाने की साज़िश का भंडाफोड़ कर रहे हैं या भाजपा पार्टी संगठन व चुनाव आयोग के ऐसे फर्जीवाड़े की पोल खोल रहे हैं? जनता की अभिव्यक्ति की आजादी को चुनाव आयोग तरह-तरह की हेराफेरी से छीन रहा है जिसकी शुरुआत मतदाता सूची में गड़बड़ी करने से की जाती है। यह धांधली विजेता प्रत्याशी को प्रमाण-पत्र जारी करने तक जारी रहती है।
![](https://i0.wp.com/avadhbhumi.com/wp-content/uploads/2024/12/screenshot_2024-12-01-16-28-16-301295897206951864413.jpg?resize=640%2C809&ssl=1)
More Stories
श्रवण कुमार बनकर करें माता-पिता की सेवा: अतिरिक्त जिला जज
प्रदीप दुबे ने चलवाई कई अवैध शराब की दुकाने:
सरकार ने माना लद्दाख में 38 हजार वर्ग किलोमीटर चीन का कब्जा: