निर्माण खंड 2 के अधिशासी अभियंता की लूट की साजिश विफल:

प्रतापगढ़। पूरे प्रदेश में अपने भ्रष्टाचार और अराजकता को लेकर चर्चित लोक निर्माण खंड दो प्रतापगढ़ के अधिशासी अभियंता बृजमोहन सिंह की एक और कारगुजारी पकड़ में आई है।
प्रतापगढ़ सदर तहसील के प्रशासनिक भवन प्रतापगढ़ कलेक्ट्रेट और सैनिक कल्याण बोर्ड के मरम्मत और रखरखाव मद के लिए जारी टेंडर की बीओपी टेंडर की निर्धारित तिथि 16 नवंबर 2024 बीत जाने तक वेबसाइट पर अपलोड ही नहीं की गई। इस संबंध में अवध भूमि न्यूज ने जब अधिशासी अभियंता से सवाल किया तो उन्होंने सफाई दी कि यह टेंडर कैंसिल कर दिया गया है। जब उनसे पूछा गया कि टेंडर कैंसिल क्यों हुआ इस पर उन्होंने कहा कि बीओपी निर्धारित समय तक तैयार नहीं हो पाई। अवध भूमि ने जब उनसे पूछा कि निर्धारित समय तक बीओपी तैयार न होने के लिए कौन उत्तरदाई है तो इस पर उन्होंने कहा कि यह सवाल हमारा विभाग पूछेगा।
बता दें कि इसी तरह के टेंडर जारी करके और निर्धारित तिथि तक बीओपी ना अपलोड करके अब तक बृजमोहन सिंह करोड़ों रुपए का खेल कर चुके हैं।
सूत्रों ने दावा किया है कि यदि निर्माण खंड 2 के इस तरह के टेंडर की जांच की जाएगी तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ जाएगा।
More Stories
जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय प्रयागराज का कनिष्ठ सहायक 13000 रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार:
अपना दल (s) नेता ने उठाया डॉक्टर सोनेलाल मेडिकल कॉलेज की बदहाली का मुद्दा:
75 साल की उम्र पूरी होते ही दूसरे को मौका दो: