अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मोदी का पैर छूकर नीतीश ने किया अभिवादन: बिहार मे गरमाई सियासत

पटना। प्रधानमंत्री मोदी की नवादा रैली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अपने भाषण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोदी के सामने झुकते हैं और लगता है जैसे पैर छू रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार के सियासत में गर्मी आ गई है। राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि नीतीश जी हमारे अभिभावक हैं उनको इस तरह से नहीं झुकना चाहिए था। यह पूरे बिहार का अपमान है। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं कुछ लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार अपने किसी अज्ञात भय की वजह से ऐसा कर रहे हैं। उन्हें भी प्रवर्तन निदेशालय या सीबीआई का कोई डर सता रहा है।

वीडियो वायरल होने से सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के नेता भी बेचैन है उन्हें लगता है कि चुनाव में परसेप्शन की लड़ाई में वह कमजोर पड़ सकते हैं और इसका फायदा आरजेडी को हो सकता है।

About Author