बालासोर रेल दुर्घटना रेलवे प्रबन्धन की घोर लापरवाही का भयावह नतीजा- प्रमोद तिवारी
कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ने रेल दुर्घटना के मृतकों को पचास लाख तथा घायलांे को केंद्र सरकार से
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा यूपी कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने ओडिशा के बालासोर रेल दुर्घटना में बडी संख्या में मृतकों की आत्मा की शांति के साथ बड़े पैमाने पर लोगों के घायल होने पर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार की शाम बालासोर में हुई भयावह रेल दुर्घटना को देश ही नही दुनिया की सबसे बडी खतरनाक रेल दुर्घटना ठहराते हुए इसे रेल प्रबंधन की घोर लापरवाही के चलते देश के लिए भयभीत करने वाला असह दर्द व पीड़ा करार दिया है। राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस एवं बेंगलुरू हावड़ा एक्सप्रेस इसलिए दुर्घटनाग्रस्त हुई क्योंकि पहले से ही रेल लाइन पर मालगाडी खडी होने के बावजूद रेलवे प्रबन्धन के द्वारा सिग्नल तक मिल सकने मे घोर लापरवाही बरती गयी। उन्होने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार ने जिस तरह से सिर्फ वाहवाही के लिए रेलवे में कर्मचारियों की कमी की अनदेखी करते हुए नाकाफी प्रबन्धन के बीच नई नई रेल सेवाओं के उदघाटन का सिलसिला शुरू किया उसका नतीजा हजारों की संख्या मे निर्दोष रेल यात्रियों को बेवस मौत तथा घायल व चुटहिल होकर चुकाना पड़ा है। उन्होने कहा कि रेल पटरियों की समुचित देखरेख न होने तथा सुरक्षा के मानक पूर्ण न होने की स्थिति में रेलवे की गति बढ़ाने की जगह पहले सुरक्षा तब गति का नीतिगत स्वरूप तय करना चाहिए था। विपक्ष के उपनेता ने पीएम तथा रेलमंत्री पर करारा तंज कसा कि लोक लुभावन जुमलेबाजी के तहत रेलवे जैसे आम जनता के सबसे बड़े उपक्रम में भी जोखिम उठाते हुए तीव्र गति की रेल यात्री सेवाओं का उदघाटन कतई उतना जरूरी नही है जितना कि रेलवे सेवा को सुरक्षित ढांचा के लिए सरकार की पहल जरूरी होना चाहिए। तिवारी ने रेल दुर्घटनाओं में अब तक की परम्पराओं को देखते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार कर त्याग पत्र दिये जाने की भी मांग की है। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी ने सरकार से पूरी शक्ति के साथ गंभीर रूप से घायलों के बेहतर से बेहतर उपचार तथा इनमें से कई चुटहिलों को दिव्यांगता से भी बचाने के लिए युद्ध स्तर पर कारगर प्रयास करने को कहा है। श्री तिवारी ने बालासोर रेल हादसे की सरकार से रेलवे विभाग से इतर न्यायिक निगरानी में उच्चस्तरीय जांच कराए जाने पर भी जोर दिया है। इधर यूपी कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी बालासोर रेल हादसे में लगभग तीन सौ मृतकों और हजार की संख्या में घायलों को लेकर गहरा दुख जताया है। विधायक एवं सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने केंद्र सरकार से रेल दुर्घटना में सभी मृतकों के परिजनों को कम से कम पचास लाख रूपये तथा गंभीर रूप से घायलों को बीस लाख व साधारण चुटहिलों को पांच पांच लाख रूपये की मुआवजा राशि भी दिये जाने पर जोर दिया है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना का यह बयान यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से शनिवार को निर्गत किया गया।
More Stories
अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ पुलिस दर्ज दर्ज करेगी मुकदमा: चिलबिला से जोगापुर तक चलेगा अतिक्रमण विरोधी अभियान
बुलंदशहर के डीईओ ने गायब किए टेंडर फॉर्म: भारी हंगामा:
जोगिंदर सिंह प्रकरण का राज भवन ने लिया संज्ञान: