प्रतापगढ़। लोक निर्माण विभाग खंड एक के अधिशासी अभियंता अजय कुमार और ठेकेदारों के बीच में कमीशन खोरी को लेकर संग्राम छिड़ गया है। चर्चा है कि अधिशासी अभियंता ने 15% तक कमीशन की मांग की जिसे देने से ठेकेदारों ने इनकार कर दिया जवाब में अधिशासी अभियंता ने ठेकेदारों के रेट में कटौती कर दी। इतना ही नहीं अधिशासी अभियंता पर यह भी आरोप लग रहा है कि वह कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं। भुगतान संबंधी समस्त पत्रावली अपने निजी निवास पर मंगवाते हैं। विभाग के तमाम लिपिक कार्यालय में ना बैठकर उनके आवास में ही देखे जाते हैं। चर्चा यह है कि अपने निजी निवास पर वह अनुचित दबाव बनाते हैं।
चार चौकीदार और सेवा निवृत फील्ड स्टाफ भी अधिशासी अभियंता की निजी सेवा में
कहां जा रहा है कि अधिशासी अभियंता अजय कुमार अपनी निजी सेवा में विभाग के 4 चौकीदार और रिटायर्ड फील्ड स्टाफ को भी लगा रखा है । इन कर्मचारियों से खाना बनवाने झाड़ू पोछा करवाने जैसा काम लिया जा रहा है। चर्चा तो यह भी है कि चौकीदारों को बंधक बनाकर दिन-रात काम लिया जा रहा है।
सीसीटीवी से हो सकती है आरोपी की पुष्टि:
अवध भूमि न्यूज़ की ओर से कई बार विभाग के कार्यालय में जाकर अधिशासी अभियंता के कक्ष को देखा गया तो अक्सर अधिशासी अभियंता गायब मिले।
अधिशासी अभियंता की सफाई कोर्ट के काम से बाहर रहता हूं।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता ने अवध भूमि न्यूज़ के एक सवाल के जवाब में कहा कि कोर्ट केस की वजह से अक्सर बाहर रहता हूं। हालांकि उनके आवास पर लगे सीसीटीवी से उनके दावे की पुष्टि नहीं होती है।
More Stories
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार:
नगर पालिका की दुकानदारों को चेतावनी: