संत कबीर नगर। जहरीली कच्ची शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। शराब पीने वाले तीनों व्यक्ति धनघटा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलने पर एसपी और डीएम अस्पताल पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों लोग कच्ची शराब पिए थे जिसके चलते इनकी मौत हुई है। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के धनघटा गांव का है। जहां के रहने वाले भालचंद के पत्नी असरफा देवी का कल निधन हो गया था जिनका अंतिम कल किया गया
घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बचा रहे कमिश्नर और सेक्रेटरी
अवध भूमि न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद बस्ती में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनती है और अगल-बगल के जनपदों में बिकने जाती है। आशंका है कि संत कबीर नगर में जो शराब पीकर लोग मरे हैं उसका कनेक्शन भी बस्ती जनपद से है।
ओवर रेटिंग और मिलावटी शराब के लिए विख्यात है इलाका
गोरखपुर के जॉइंट एके राय और बस्ती के जिला आबकारी अधिकारी नवीन सिंह के सहयोग से शराब माफिया इलाके में बड़े पैमाने पर नकली शराब का उत्पादन और बिक्री कर रहे हैं इसकी जानकारी मुख्यालय स्तर पर कमिश्नर और शासन स्तर पर सेक्रेटरी तक को है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
अपने आप में यह चौंकाने वाली बात है कि इस घटना के बाद भी डीईओ डिप्टी या जॉइंट में किसी को भी जिम्मेदार नहीं माना जा रहा है जबकि अभी कुछ दिन पहले ही मऊ के जिला आबकारी अधिकारी जेजे प्रसाद को केवल इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने लाइसेंस फीस नहीं जमा करने वाली दुकानों का पोर्टल लॉक कर दिया था।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: