मुरादाबाद। मोहन भागवत का भ्रमण कर दिया गया विवादित बयान और भाजपा के ब्राह्मण कार्यकर्ताओं को आक्रोशित कर रहा है। ताजा मामला मुरादाबाद क्या है जहां मोहन भागवत के विरोध में ब्राह्मण संगठनों द्वारा बुलाए गए कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष पंडित को उस समय भारी पड़ गई जब भाजपा कार्य समिति के सदस्य रजत शर्मा ने वाद विवाद के बाद गोली मार दी।
घटना मुरादाबाद दिल्ली रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने की है। कहा जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद नेता संतोष पंडित मोहन भागवत के बयान के समर्थन में थे और मोहन भागवत के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेताओं को पार्टी से निकालने की मांग कर रहे थे। संतोष पंडित अपने फेसबुक अकाउंट से लगातार अभियान चला रहे थे। इसी बात को लेकर भाजपा कार्यसमिति रजत शर्मा और संतोष पंडित में तीखी नोकझोंक हुई जिसके बाद रजत शर्मा ने तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली संतोष पंडित के पेट में लगी और वह गिरकर तड़पने लगा जबकि रजत शर्मा वहां से फरार हो गया।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: