प्रयागराज। अतीक और अशरफ की हत्या किसने और किस उद्देश्य से करवाई अभी यह गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि माफिया अतीत के चकिया स्थित कार्यालय में जगह जगह खून के चीते और धब्बे दिखाई दिए हैं साथ ही एक खून से सना हुआ चाकू भी बरामद हुआ है आशंका जताई जा रही है कि किसी की यहां पर बेरहमी से हत्या की गई है।
सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मौका मुआयना कर रही है। कार्यालय में खून खराबा कब हुआ कैसे हुआ और किसका हुआ इसको लेकर लोगों में खासी दहशत है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: