लखनऊ। पिछले 36 घंटे से दिल्ली से बनारस तक आसमान से आफत बरस रही है। किसान और बागवान खून के आंसू रो रहे हैं।
कानपुर में जहां थोक गारमेंट्स मार्केट में पूरी मार्केट जलकर खाक हो गई और लगभग 700 करोड़ का नुकसान हुआ है वही कानपुर और आसपास भी भीषण ओलावृष्टि से गेहूं की फसल पूरी तरह तबाह हो गई है। तबाही का मंजर झांसी फतेहपुर चित्रकूट प्रयागराज कौशांबी प्रतापगढ़ मे भी देखने को मिला है। कहीं ओलावृष्टि से तबाही हुई है तो कहीं कटी हुई फसल खेतों में पानी से लबालब भरी हुई है। बागवान भी खून के आंसू रो रहे हैं। आम की फसल 60% तक तबाह हो गई।
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक तबाही का रेड अलर्ट जारी किया है जिसको लेकर के किसानों का दिल बैठा जा रहा है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: