अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री के भाई को मिला पार्किंग का ठेका: कई और धंधे में परिवार के लोग शामिल

छतरपुर। चर्चित बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता का फायदा उनका परिवार उठाने लगा है। दैनिक भास्कर समाचार ने अपने ब्यूरो के हवाले से खबर दी है कि बागेश्वर धाम में 200 फीट जमीन का मासिक किराया ₹100000 से ज्यादा है। इतना ही नहीं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई को पार्किंग का ठेका दिया गया है जिससे रोज 50 से 70 हजार रुपए की कमाई होती है।

लगता है श्रद्धालुओं का तांता

बागेश्वर धाम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और अपनी अर्जी लगाते हैं। बहुत श्रद्धालुओं का दावा है कि उनकी मनोकामना पूरी होती है। बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को समय चर्चा में आए जब महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज मानव ने उन्हें अपने चमत्कार साबित करने की चुनौती दी हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने चुनौती स्वीकार करने के बजाए कार्यक्रम छोड़कर वापस बागेश्वर चले आए।

इसको लेकर वीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों और विरोधियों में जमकर वाक युद्ध हुआ जो अभी जारी है।

About Author