नई दिल्ली। उस समय एक नया तमाशा खड़ा हो गया जब भारत में यौन उत्पीड़न के आरोपी और भगोड़ा तथाकथित रूप से एक द्वीप राष्ट्र कैलाशा बसाने वाले नित्यानंद के प्रतिनिधि ने कथित रूप से संयुक्त राष्ट्र में बोलते हुए भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि सरकार हिंदू राष्ट्र बनाने वाले नित्यानंद का उत्पीड़न कर रही है। इतना ही नहीं तथाकथित प्रतिनिधि ने यह भी कहा के संयुक्त राष्ट्र कैलासा द्वीप के राष्ट्राध्यक्ष नित्यानंद जी को सुरक्षा प्रदान करें।
कर्नाटक और गुजरात में अपने आश्रम प्रवास के दौरान कई नाबालिक बच्चों के साथ यौन शोषण करने वाले नित्यानंद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है और वह फरार और भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: