अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

यूपी समेत कई राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अगले 72 घंटों तक मडराएंगे खतरे के बादल

लखनऊ। पिछले हफ्ते खून के आंसू रुलाने वाले मौसम ने एक बार फिर अंगड़ाई ली है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिसके प्रभाव से हिमाचल जम्मू-कश्मीर उत्तराखंड में जहां भारी बारिश तथा बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है वही उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है।

एकबार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। बताया जा रहा है कि 30 मार्च से एकबार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके कारण मौसम में फिर महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। पर्वतीय इलकों में कई जगहों पर भारी बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना। जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात और राजस्थान में बारिश के आसार हैं। इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है। शेष पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में छिटपुट हल्की बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है।

एकबार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। बताया जा रहा है कि 30 मार्च से एकबार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके कारण मौसम में फिर महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। पर्वतीय इलकों में कई जगहों पर भारी बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना। जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात और राजस्थान में बारिश के आसार हैं। इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

About Author