अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

सैकड़ों करोड़ का काला धन सफेद कर रहा है प्रतापगढ़ का सुनारी मोहल्ला: नोटबंदी से सोने के थोक व्यवसायियों का भर गया खजाना

प्रतापगढ़। आरबीआई द्वारा 2000की नोट के चलन से बाहर करने के बाद कई नौकरशाह और कारोबारी जिनके पास ₹2000 की नोटों का जखीरा था उसे खपाने के लिए शहर के सुनारी मोहल्ले में देर रात तक सौदेबाजी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सोने और चांदी के कई थोक कारोबारियों ने सोने की कीमतों में प्रति 10 ग्राम 10,000 ₹2 की बढ़ोतरी कर दी है बावजूद इसके निवेशकों की लाइन लगी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक नोटबंदी के बाद से अब तक सोने की बिक्री में लगभग 400 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हो चुका है।

आयकर विभाग को इसकी भनक लगी है फिर भी खामोशी इस ओर इशारा कर रही है यह सब कुछ उसकी मेहरबानी पर ही हो रहा है।

दिन रात आ रहा है बिना हिसाब-किताब का सोना

पिछली नोटबंदी में भी बड़े पैमाने पर इसी सुनारी मोहल्ले में करीब 8000 करोड रुपए का काला धन खफा दिया गया था और फिर उसी तरह ₹2000 की नोटों की गड्डी यहां सोने में बदलती जा रही है। सोने की बढ़ती मांग के बीच इस मोहल्ले में दिन-रात बिना हिसाब किताब का सुना पहुंच रहा है। ₹2000 की नोट को सरकुलेशन में लाने के लिए सरकार ने जो नोटबंदी का फैसला किया और नोटबंदी का जो उद्देश्य था वह जनपद में दम तोड़ता नजर आ रहा है।

About Author