शिलांग। राजनीति मौसम की तरह बदलती रहती है हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में मेघालय में भाजपा के लिए प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री कोनार संगमा को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री और भ्रष्ट सरकार बताया था लेकिन समय करवट बदलते देर नहीं लगती। आज कोनार संगमा के पुनः मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह शामिल हुए। गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार में चीख चीख कर कह रहे थे कि अगर भाजपा सरकार बनी तो कोनार संगमा को जेल भेजा जाएगा और उनके भ्रष्टाचार की जांच होगी
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और अन्य लोग शामिल हुए। मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने संगमा को शपथ दिलाई। वहीं नागालैंड में भी आज ही शपथग्रहण समारोह है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। दूसरी तरफ दिल्ली में सीबीआई लैंड फॉर जॉब केस में लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है। इससे एक दिन पहले राबड़ी देवी से भी इसी मामले में पूछताछ की गई थी। उधर तिहाड़ जेल में सीबीआई आज दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ करेगी। इन खबरों पर दिनभर नजर बनी रहेगी।
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: