नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राहुल गांधी के आरोपों की सफाई देते हुए बीता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का भाषण काफी रक्षात्मक था और वह पुरानी लय में नहीं दिखे। उनके भाषण की बानगी का एक अंश देखिए:
जो काम चुनाव परिणाम नहीं कर पाया वह काम ईडी और सीबीआई ने किया और विपक्ष को एकजुट कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान लगातार अदानी अदानी अदानी के जुमले विपक्ष की ओर से उछाले जाते रहे और इससे प्रधानमंत्री कुछ नर्वस भी नजर आए। जब उन्हें कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं से 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन पा रहे हैं किसान सम्मान निधि पा रहे हैं आवास पा रहे हैं और हमें विश्वास है कि वह हम पर लगे आरोपों पर विश्वास नहीं करते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि पहले यह लोग आरोप लगा रहे थे कि देश कमजोर हो रहा है और अब कह रहे हैं कि दुनिया को धमका कर काम लिया जा रहा है। उन्हें तय करना चाहिए कि देश कमजोर हुआ है या मजबूत। बता दें कि राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण के दौरान आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री जिस देश की यात्रा करते हैं उसी देश में अडानी के लिए कारोबार के द्वार खुल जाते हैं। प्रधानमंत्री की यह बेहद कमजोर सफाई मानी जा रही है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि डिफेंस एयरपोर्ट सी पोर्ट माइनिंग टेलीकॉम जैसे व्यवसाय पर पर अदानी का एकाधिकार है और यह केवल प्रधानमंत्री की कृपा से है ना कि उनकी योग्यता से। हालांकि प्रधानमंत्री अपने भाषण में इस पर कुछ भी नहीं बोले।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: