नई दिल्ली। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी मिशन जल जीवन योजना किस कदर लूट की शिकार हुई है और इससे जुड़े अधिकारियों ने इस योजना को कैसे पलीता लगाया है उसका खुलासा उस समय हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी रहे एक अधिकारी के आवास और व्यवसायिक ठिकानों पर छापेमारी की गई तो ₹2000 कि नोटों के बंडल से भरे हुए कई बैग बरामद हुए । नोटों को गिरने का काम जारी है और अब तक तकरीबन 20 करोड़ रुपए गिने जा चुके हैं सभी नोट 2000 के बताए जा रहे हैं।
नोटों के ये बंडल वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व सीएमडी राजिंदर कुमार गुप्ता के घर से सीबीआई ने जब्त किए हैं।वापकोस केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के अधीन एक पीएसयू है।
हालांकि इस मामले में सरकार ने चुप्पी साध रखी है फिर भी सोशल मीडिया पर स्कूल लेटर तरह-तरह की चर्चाएं जारी है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: