लखनऊ। रामचरितमानस विवाद अब हिंसक रूप लेता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को आज उस समय धक्का-मुक्की तथा मारपीट का सामना करना पड़ा जब वह होटल ताज में एबीपी गंगा के शिखर सम्मेलन में भाग लेकर निकल रहे थे। कहा जा रहा है कि इसी दौरान हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और उनके समर्थकों ने उन्हें दौड़ा लिया। उनके साथ धक्का-मुक्की की और मारपीट भी। हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने उन्हें राजू दास और उनके समर्थकों के चंगुल से सुरक्षित निकाल लिया। इस घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरी जान लेने की कोशिश की गई और राजू दास और उनके समर्थकों ने तलवार और फरसे से मुझ पर हमला किया।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कमिश्नर को पत्र लिख कर दी घटना की जानकारी:
एबीपी न्यूज़ चैनल की एंकर रुबिका लियाकत और राजू दास ने रची थी मुझ पर जानलेवा हमले की साजिश: स्वामी प्रसाद
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा है कि मुझ पर किया गया हमला सुनियोजित षडयंत्र का हिस्सा है। यह षड्यंत्र एबीपी न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत और राजू दास ने मिल कर किया था। मुझको एबीपी गंगा के शिखर सम्मेलन में बुलाया गया और राजू दास को भी पूरी तैयारी के साथ बुलाया गया। सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि रुबिका लियाकत मुझसे कहती रही कि आप सकुशल होटल ताज तक पहुंच गए और यहां तक आ गए कहीं कोई दिक्कत तो नहीं हुई दूसरी ओर महंत राजू दास के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करके मुझ पर व्यंग किया गया कि मैं सनातन धर्म का विरोधी हूं।
इस घटना के बाद रामचरितमानस विवाद चरम पर पहुंच गया है। आज ही ओबीसी महासभा के उन पदाधिकारियों को कोर्ट ने जमानत दे दी जिन पर रामचरितमानस का लेने और जलाने का आरोप है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: