Singapore Priest: सिंगापुर (Singapore) के सबसे पुराने हिंदू मंदिर श्री मरिअम्मन के 39 साल के भारतीय मूल के मुख्य पुजारी को मंदिर के 20 लाख सिंगापुर डॉलर (12 करोड़ 39 लाख) से अधिक मूल्य के ज्वेलरी गिरवी रखने के मामले में मंगलवार (30 मई) को 6 साल कैद की सजा सुनाई गई. सिंगापुर की एक स्थानीय मीडिया की एक खबर से इस बात की जानकारी मिली.
आरोपी पुजारी का नाम कंडासामी सेनापति है. कंडासामी को दिसंबर 2013 से चाइनाटाउन जिले के श्री मरिअम्मन मंदिर में एक पुजारी के रूप में हिंदू धर्मादाय बोर्ड के तरफ से नियुक्त किया गया था. पुजारी ने 30 मार्च, 2020 को इस्तीफा दे दिया.
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: