अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

लक्ष्मणपुर के विकास का सुनहरा अध्याय जारी: डॉक्टर राकेश सिंह के प्रयास से 11 पंचायतों को मिले आंगनबाड़ी केंद्र खर्च होगी 9 करोड़ रुपए की धनराशि

लक्ष्मणपुर। प्रमुख प्रेमलता सिंह और उनके पति डॉ राकेश सिंह ने जो वादा किया था उसे पूरी शिद्दत से निभा रहे हैं। गांव में जहां नाली और इंटरलॉकिंग का जाल बिछा है वही बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए आधा दर्जन से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मंजूरी के बाद 11 ग्राम पंचायतों के लिए नए आंगनबाड़ी केंद्रों की मंजूरी मिल गई है।

इन ग्राम पंचायतों के मिले आंगनबाड़ी केंद्र:

पूरे बीरबल उदापुर आशापुर सराय दासू महेशपुर उमरपुर मझवारा बोझवा कटैया नेवादा रामपुर भेड़ियानी सराय मकई

डॉ राकेश सिंह ने कहा कि लक्ष्मणपुर विकासखंड आदर्श विकासखंड के रूप में पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बनाएगा इसके लिए जो भी बन पड़ेगा किया जाएगा।

About Author