अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मोदी के न्याय दंड की पहली शिकार हुई महिला पहलवान: दिल्ली में धरने पर बैठी महिला पहलवानों पर रैपिड एक्शन फोर्स और दिल्ली पुलिस का कहर: पैर पकड़कर घसीटते हुए ले गई दिल्ली की पुलिस: शिविर तहस-नहस : खाने पीने का सामान फेंका गया

नई दिल्ली। एक तरफ नई संसद का उद्घाटन हो रहा है और सैंगोल यानी न्याय दंड व्यवस्था स्थापित की जा रही है वहीं दूसरी ओर बलात्कार के आरोपी स्थान भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिला पहलवानों पर सरकार का कहर टूटा है। सामने आए वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों की कान पकड़कर घसीटते हुए ले जा रही है। पहलवानों से रोने और चीखने की आवाज साफ सुनाई दे रही है लेकिन रैपिड एक्शन फोर्स और दिल्ली पुलिस की क्रूरता जारी है। धरना स्थल का शिविर नष्ट कर दिया गया है खाने पीने का सामान फेंक दिया गया है और धरना अस्थल पूरी तरह से रैपिड एक्शन फोर्स के नियंत्रण में ले लिया गया है।

महिला पहलवानों के समर्थन में आने वाले लोगों पर भी पुलिस ने बल किया बल प्रयोग

इधर रैपिड एक्शन फोर्स और दिल्ली पुलिस ने धरने पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में आने वाले भारतीय किसान यूनियन और हरियाणा के विभिन्न खाप पंचायतों के लोगों पर भी बल प्रयोग किया है और दिल्ली की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया है।

About Author